डीएम व एसपी ने दलहन क्रय केंद्र तथा गेंहू क्रय केंद्र भौरी व खोह का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने दलहन क्रय केंद्र तथा गेहूं क्रय केंद्र भौरी व गेहूं क्रय केंद्र खोह का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दलहन क्रय केंद्र के प्रभारी विनोद कुमार से जानकारी की कि अभी तक कितने किसानों से दलहनों की उपज की खरीद की गई है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक 6 किसानों से 105 कुंतल चना खरीदा गया है जिसका समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति कुंतल है। गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी रमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 72 किसानों से 2354 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किसान राहुल श्रीवास्तव से भुगतान के बारे में जानकारी की जिसमें उसने बताया कि अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि समय से भुगतान कराएं किसी भी प्रकार से किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कृषक जगन्नाथ निवासी कुई तथा मिथिलेश कुमार निवासी अतरौली से गेहूं तथा दलहन क्रय केंद्र पर समस्या के बारे में जानकारी की जिसमें किसानों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। और जो यहां पर दलहन का क्रय केंद्र खोला गया वह किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। नहीं तो हमारी फसलों को सही मूल्य नहीं मिल पाता था। गेहूं क्रय केंद्र खोह के केंद्र प्रभारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि अभी तक 64 किसानों से 23 सौ कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। क्रय केंद्रों पर कांटा, पंखा, छन्ना, पेयजल, सिलाई मशीन आदि सभी व्यवस्थाओं की भी जानकारी की। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपने-अपने दलहन की फसलों को दलहन क्रय केंद्र भौरी तथा कर्वी मंडी समिति में शासकीय समर्थन मूल्य पर बेचे और लाभ ले। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में भौरी तथा मंडी समिति करबी में दलहन क्रय केंद्र खोले गए हैं सभी किसान भाई अधिक से अधिक यहां पर अपनी दलहन की फसलों को लाकर बेचे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट