लाक डाउन में गागर में सागर भर रहें समाजसेवी दिलीप तिवारी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जीवन में प्रति संघर्ष में भी उसका मन कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है जीवन में तमाम दुश्वारियां के होते लोगों को दूसरों की मदद करते हैं ऐसे लोगों को समाज में एक अलग नजरिए से देखा जाता है रासमंडल जनपद जौनपुर के निवासी दिलीप तिवारी ने एक मिसाल कायम किया उनका कहना है भगवान ने जन्म दिया है और माता पिता के आशीर्वाद से हमें उस लायक बनाया कि गरीबों की मदद कर सकें इस महामारी में मदद ना करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं करने के लिए जरिए कम हो जाते हैं तिवारी जी ने कहा कि मदद करने से वह सुकून मिलता है जो एसी रूम में नहीं जिस समय तिवारी जी ने यह निर्णय लिया इसमें लोग सभी अपने निजी संपत्ति और अपने धन को बचाने में लगे हैं मजदूरों की पीड़ा देखते हुए कहा
(आने वाले जाने वाले हर जमाने के लिए
आदमी मजबूर है राहे बनाने के लिए)
श्री तिरुपति बालाजी नॉन वूवेन बैग्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट एवं मैक्स सर्विसेज जौनपुर उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर एवं समाजसेवी दिलीप तिवारी रासमंडल जौनपुर के निवासी हैं महामारी की विषम परिस्थिति को देखते हुए जौनपुर में स्थित अपनी नई फैक्ट्री के लिए प्रस्तावित भूमि ग्राम राजेपुर( धर्मापुर) को विकृत कर उससे प्राप्त होने वाले धन को लाकडाउन इस कठिन परिस्थिति में बाहर से आ रहे श्रमिकों की मदद के लिए इस धन का उपयोग करने का निर्णय लिया है तिवारी जी ने कहा स्वयं अपने जीवन के युवराज होने के नाते अपने चिंतन और कर्तव्य को ऐसे बनाए रखें कि भविष्य में किसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का सामना ना करना पड़े उनके इस निर्णय में एक बार फिर चर्चा का विषय क्षेत्र में बन चुके हैं इनके द्वारा जनपद में निशुल्क मास्क वितरण का कार्य चल रहा है अभी तक इन्होंने 182200 मास्क निशुल्क वितरण कर चुके हैं उनका मानना है कि संपत्ति बहुत कमाई और बनाई जा सकती है लेकिन इस महामारी में सेवा करना मेरा पहला धर्म है जिससे मैं अपने जीवन को कृतार्थ कर रहा हूं जब तक हो सकेगा मैं गरीब असहाय के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा आप सभी छेत्र वासियों से निवेदन है की आप सभी आरोग्य सेतु ऐप्स का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें

धरती पर रहने वालों मजाक सबका बनाना लेकिन ‌किसी गरीब का मजाक कभी मत उड़ना