उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में जिला इकाई की बैठक बाबा बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में आयोजित हुई जिसमें की 2020 में जातिगत आरक्षण रिन्यूअल होने के खिलाफ में मोर्चाबंदी करने हेतु सभी लोगों को जागरूक किया गया एवम सभी सवर्णों से अपील की गई कि आप सब अपने लोगो को इस मुहिम में जोड़ने का कार्य करे एवम सक्रिय होकर इसका विरोध करे एवं सभी पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार एवं सक्रियता और सदस्यता अभियान को जोर पकड़ाने हेतु एवम जिले में लगातार ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है उसके खिलाफ चर्चा करके रणनीति बनाई गई एवं बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से आज युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष अखिल तिवारी आनापुर निवासी को जिलाध्यक्ष अंबरीश तिवारी ने नियुक्त किया ।।
बैठक में राजकुमार दीक्षित,अखिल तिवारी, चंद्रेश तिवारी,पवन दुबे, योगेश तिवारी,प्रकाश शुक्ला,सुनील पांडेय, आदर्श तिवारी,शिवम तिवारी,प्रवीण पांडेय,चंद्रकांत पांडेय,योगेश पांडेय,रवि शंकर,सचिन,अभिषेक,सौरभ,नीरज,राहुल,शिवम,शुभम,आकाश,कृष्ण कुमार,नितिन तिवारी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।
रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.