सीतामढ़ी तुलसी कला मकान का बारजा गिरने से मां बेटी को गंभीर आई चोटे

सीतामढ़ी तुलसी कला मकान का बारजा गिरने से मां बेटी को गंभीर चोटे आई ग्राम तुलसी कला के चिंतामणि पांडे के मकान का एक हिस्सा गिर जाने के कारण हुआ हादसा गोपीगंज में नहीं हो पाया उपचार गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

तहसील रिपोर्टर
विजय तिवारी
सीतामढ़ी भदोही