अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु आगे आए सरकार ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर भारत के प्रधानमंत्री जहां यह नारा लगाए बैठे हैं कि सबका साथ सबका विकास वहीं दूसरी और ग्राम प्रधान एवं राशन डीलर सरकारी अधिकारी खुलकर उड़ा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों की ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री की भी उड़ा रहे हैं धज्जियां ग्राम प्रधानों का कार्य होता है कि अपने गांव में आम जनताको अच्छा रास्ता दिखाएं और समय-समय पर गांव में सभी मेंबरों के साथ मीटिंग ली जाए जिसमें गांव के विकास कार्यों पर चर्चा की जाए और प्रस्ताव पास हो सके जिससे गांव में कच्चे पक्के रास्ते मनरेगा एवं आरसीसी व वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन हेडपंप प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय आदि योजनाओं पर मंथन हो सके और इन सभी से कोई भी गरीब व्यक्ति वंचित न रहे लेकिन ऐसा नहीं होता है और ग्राम प्रधान अपनी मनमानी एवं दबंगई के बल पर ऐसा कुछ नहीं करते हैं और जो भी करते हैं वह खुद ही अपनी इच्छा अनुसार कर लेते हैं गरीब जनता का हक छीनने धांधली व कालाबाजारी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एडीओ पंचायत वीडियो इन सब अधिकारियों की अहम भूमिका रहती है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा समय अनुसार इन सब अधिकारियों का हिस्सा पहुंचाया जाता है और रही बात राशन डीलर की तो वह भी कुछ कम नहीं है राशन डीलर का काम होता है कि वह गांव की गरीब जनता तक राशन कार्ड लाभ पहुंचा सके और समय-समय पर नए राशन कार्ड बनवाए जिससे कोई भी गरीब भूखा न सो सके और गरीब को उसका पूरा हक दे लेकिन ऐसा नहीं होता है राशन डीलर भी मुंह देखकर ही राशन देते हैं किसी को 4 किलो तो किसी को 5 किलो और समय के अनुसार ग्राम प्रधानों के यहां एक बोरी अनाज पहुंचाया जाता है जिसमें डीलर ग्राम प्रधान के सहयोग से कालाबाजारी करने व गरीबों का हक मारने में कामयाब हो जाता है और डीलरों ने समय-समय पर यह भी साफ किया है कि इस कालाबाजारी एवं गरीबों का हक छीनने में सरकारी अधिकारियों का भी सहयोग होता है उसकी हम उसकी पूरी कीमत देते हैं क्या यही है सबका साथ और सबका विकास

आखिर कब तक प्रधान एवं राशन डीलर सरकारी अधिकारियों से मिलकर गरीबों का खून चूसते रहेंगे ऐसी कौन सी सरकार है जिसमें कालाबाजारी एवं धांधली नहीं होती है सारी सरकारों को इसकी जानकारी होती है

लेकिन कालाबाजारी करने वाले ग्राम प्रधान ब्लॉक अधिकारी लेखपाल कानूगौ नायब तहसीलदार तहसीलदार जोकि ग्राम समाज की भूमि भूमि दान 132 की लैंड की भूमि नाले की भूमि ऐसी तमाम सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करवाने वाले एवं कालाबाजारी करने वाले ग्राम प्रधान सहित राजस्व विभाग पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई है जिससे इन सबके हौसलें बुलंद दिखाई दे रहें है इसका कारण है इन पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई न होना मेरी सोच के मुताबिक कालाबाजारी व धांधली बाजी जमीनों पर अवैध कब्जे की जिम्मेदारी तमाम सरकार रही है और वर्तमान समय में भी है और आगे भी रहेंगी कारण जब तक जांच कर दोषी पाए जाने पर मौजूदा सरकार शासन प्रशासन व अन्य ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी जो अवैध कार्यों से संबंध रखते हैं तब तक सबका साथ सबका विकास नहीं होगा और तब तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भी पूरा नहीं होगा आगे देखते हैं कि अवैध कार्य करने वाले पर एवं अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु सरकार क्या करती है

 

जिला प्रभारी त्रिलोक सिंह बिजनौर