उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष व मय हमराह कर्म0गण द्वारा दिनांक 26.05.2020 को मु0अ0स0 55/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0अधि0 1986 थाना खेतासराय , जौनपुर मे चल रहे वांछित अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द 2. जितेन्द्र कुमार विन्द पुत्र मेवालाल विन्द 3. सेवालाल विन्द पुत्र जयराम विन्द 4. हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगेगा । अभि0गण का आपराधिक इतिहास निम्नवत है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –
उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष उ0नि0 हरिशंकर यादव, उ0नि0 आशुतोष गुप्ता, हे0का0 विरेन्द्र कुमार यादव, का0 वीरेन्द्र यादव (CIO),का0 अमरनाथ यादव , का0 सतेन्द्र साह, का0 दिनेश सरोज, रि0का0 अंकित कुमार, म0रि0का0 राखी, म0रि0का0 संगम शर्मा, थाना खेतासराय जौनपुर।
You must be logged in to post a comment.