संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग में दो घर जलकर राख

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डीह रायबरेली – आग लगने से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। दमकल की दो गाड़ियां बुलानी पड़ी। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परसदेपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारा के ग्राम पूरे सूबेदार निवासी अवधेश पुत्र अयोध्या यादव व राम लषन पुत्र बद्री यादव के खपरैल कच्चे मकान में सुबह लगभग चार बजे आग लग गई।आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।आग इतनी भयंकर रूप ले लिया था कि देखते देखते दो घर बुरी तरह जल कर राख हो गए।घर के अंदर रखा अनाज,कपड़ा,बर्तन व जेवर आदि जल गया है। दोनों लोगों का लभभग पच्चास पच्चास हजार रुपए का नुक़सान हुआ है।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां बुलाई गई। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है।हल्का लेखपाल कमलेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर जांच कर शीघ्र अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली