ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 32 वीं पुण्यतिथि एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/नूरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नूरपुर ब्लॉक इकाई के बैनर तले अलग- अलग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 32 वीं पुण्यतिथि एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
ग्राम हसपुरा मंडयो में ब्लॉक उपाध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र सिंह के निवास स्थान पर प्रातः 10:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एवं ग्रामीण पत्रकारों के प्रणेता प्रखर पत्रकार स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पार्चन करके अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह संरक्षक इंदर सिंह चौहान महामंत्री नवाबुद्दीन उर्फ नवाब संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के कृतित्व जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा उनको ग्रामीण पत्रकारों का प्रणेता, मार्गदर्शक बताकर उनके पद चिन्हों पर चलने का जोरदार आहृवान किया। उन्होंने आयोजित सूक्ष्म “विचार गोष्ठी” में मौजूद पत्रकारों से कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए पत्रकारों की भूमिका को अत्यंत सराहनीय करार दिया। उन्होंने समाज और देश हित में निस्वार्थ भाव से कलम का प्रयोग करने के लिए मिशनरी पत्रकारिता पर बल दिया।
एसोसिएशन के वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र सिंह,संरक्षक इंदर सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह दिवाकर,मन्नान सैफी, नितिन मोहन शर्मा,डॉ ओमप्रकाश, पंकज जोशी,बिनु शर्मा, आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह एवं संचालन महामंत्री नवाबुद्दीन उर्फ नवाब ने किया। इसके अलावा नूरपुर ब्लॉक इकाई के वरिष्ठ पत्रकार सरदार गुणवंत सिंह की माता के निधन पर सभी मौजूद सदस्यों ने दो मिनिट का मौन धारण किया

 

जिला प्रभारी त्रिलोक सिंह बिजनौर