पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में बैरियरों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल जनपद चित्रकूट द्वारा दिनांक 27.05.2020 की रात्रि को ट्रैफिक चौराहा, पुरानी कोतवाली चौराहा एवं कर्वी से शिवरामपुर तक लगे बैरियरों का निरीक्षण किया गया एवं बैरियरों में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि लाकडाउन को दृष्टिगत रखते हुये बैरियरों पर सावधानी पूर्वक चेकिंग की जाये साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सायं 07.00 बजे से सुबह 07.00 बजे तक अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार का वाहन कर्वी शहर में एवं चित्रकूट जनपद के बैरियरों से न निकले इस बात का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा सीआईसी इण्टर कॉलेज कर्वी में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बसों के माध्यम से उनके गनतव्य हेतु भेजा गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट