उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुरानी कोतवाली चौराहे पहुंचकर आकस्मिक चैकिंग करायी गयी जिसमें दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट व दो सवारी बैठे वाहनों के तथा बिना मास्क लगाकर चलने वाले व्यक्तियों के चालान किये गये।
इसके उपरान्त शिवरामपुर डायट में बने क्वारन्टाइन सेंटर का भ्रमण कर क्वारन्टाइन किये गये लोगों से खाने-पीने की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सभी से पूछा गया कि समय-समय पर चैक-अप किया जाता है कि नहीं।
इसके उपरान्त खोह स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में भ्रमण कर वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल को क्वारन्टाइन सेंटर के रूप में उपयोग में लाया जायेगा। इस अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था की गयी है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी,ईओ नगर पालिका, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी साथ में रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.