पांच अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करने व जनता में भय एवं आतंक व्याप्त करने के लिए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अभियुक्त (1) शिवप्रसाद पुत्र राजाबाबा निवासी चौरा थाना पहाड़ी (2) जयप्रकाश पुत्र गयाप्रसाद निवासी औंधा थाना पहाड़ी (3) सुशील पुत्र महाराजदीन निवासी दरसेड़ा थाना पहाड़ी (4) रामफल उर्फ बच्चा पुत्र चुन्ना निवासी दोमनखेड़ा थाना पहाड़ी (5) विनोद पुत्र चुन्ना प्रसाद निवासी ओबरी थाना पहाड़ी के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट