दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

सिकरारा।क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई।अलीशाहपुर गांव निवासी
मर्सी उल्ला उर्फ उदल उम्र 65 वर्ष प्रतापगंज बाजार में टेलरिंग का करते है गुरुवार देर रात अपने घर के सामने से दूसरी पटरी पर लघुशंका करने जा रहे थे बगल में ट्रक खड़ी होने के कारण इलाहाबाद की तरफ से आ रही मारुति कार की चपेट में आ गए जिससे उनके सिर और शरीर में गम्भीर चोट आई ,परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए हालत बिगड़ने पर चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिए और रात 3:30 बजे के करीब उनकी मृत्यु हो गई उनका शव घर पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।उनके चार बेटे और छ बेटियां हैं दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है ।