उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर। एक नशेड़ी पोते ने अपने दादा की सीढ़ियों से धक्का देकर व पीट-पीटकर हत्या कर दी। नशेड़ी युवक नशे का आदी था और रुपए ना देने की एवज में उसने अपने दादा की हत्या करके मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस हत्यारे पोते की तलाश में जुट गई।
जनपद के थाना रेहड़ क्षेत्र के सादकपुर गांव में रहने वाले एक पोते सौरभ ने नशे के लिए रुपए ना देने पर अपने दादा की सीढ़ियों से धक्का देकर व पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पोता सौरभ इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।गांव के ग्राम प्रधान पूरन सिंह ने बताया कि सौरभ नशे का आदी था और आए दिन अपने दादा से नशे के लिए रुपए की मांग करता था। लेकिन आज रुपए ना मिलने पर उसने अपने दादा की पीट-पीटकर व सीढ़ियों से धक्का देकर उसको मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एसपी देहात संजय कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की तहरीर मिली है।हत्या के बाद आरोपी पोता फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार तहसील प्रभारी धामपुर (बिजनौर)
You must be logged in to post a comment.