उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर बदलापुर क्षेत्र घनश्याम पुर के हरिदास पट्टी गांव में कल शाम आधी – तूफ़ान आने से एक पेड़ गिर गया जिसकी डाली काटने को लेकर विवाद छिड़ गया और मारपीट हो गई ।
पेड़ काटने गए आशीष तिवारी पुत्र हरिओम तिवारी 14 वर्ष को अकेला देख पहले से घात लगाए बैठे सत्यम पुत्र अशोक व संगम पुत्र ऋषीकेश , त्रिभुवन तिवारी और दूधनाथ पुत्र गण और उनके घर की महिलाओ ने लाठी डंडे पत्थर लेकर धावा बोल दिया शोर सुनकर आशीष के परिजन जगह पर पहुंचे बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों में मारपीट हो गई दोनों पक्षों में हल्की चोटे अाई लेकिन आशीष तिवारी को गंभीर चोटे अाई जिनका सर फट गया आशीष को कई टाके लगे है जिसके बाद मामला बदलापुर कोतवाली आया जहा पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जहा पर आशीष पुत्र हरिओम का कहना है कि प्रशासन मामले में लिपा पोती कर रही है ।
You must be logged in to post a comment.