जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड कर्वीके ग्राम भभई व अकबरपुर ग्राम के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से खाद्यान्न, मिट्टी का तेल, चना तथा कितने पैसे लिए के बारे में जानकारी की। ग्राम भभई के उचित दर विक्रेता ने बताया कि मेरी दुकान में 475 कार्ड धारक हैं जिसमें से 53 कार्ड धारक अंतोदय कार्ड के हैं अभी तक 61 लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अकबरपुर के उचित दर विक्रेता विनोद सिंह ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत में 925 पात्र गृहस्थी तथा 68 अंतोदय कार्ड धारक है जिनके विद्युत कनेक्शन व गैस कनेक्शन है उनको मिट्टी का तेल नहीं दिया जाता है शेष लोगों को मिट्टी का तेल दिया जाता है अभी तक मेरे द्वारा 70 लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए कि जिनके अंतोदय कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, व श्रम विभाग में पंजीकृत हैं उन्हें निशुल्क खाद्यान्न दे इसके अलावा सभी कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 1 किलो चना भी निशुल्क दिया जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट