उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट -जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने यूपीडा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं शासन से लगातार समीक्षा जाती है और प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 6 लेन पर किया जा रहा है जिसकी चौड़ाई 110 मीटर है उन्होंने बताया कि मिट्टी का कार्य चल रहा है इसका निर्माण कार्य 36 माह में पूर्ण करने की अवधि है 6 पैकेज पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिट्टी के खनन कार्य का परमिशन ले ले नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.