रुपए ना मिलने पर नौकर ने पीट-पीटकर की मालकिन की हत्या

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर। घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला की नौकर द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पता चला है कि बुजुर्ग महिला के पास उसका नौकर साथ रह रहा था। पुलिस पूछताछ में नौकर द्वारा हत्या करने के मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। इस घटना के बाद से आरोपी नौकर भी घर से फरार है।जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

हम आपको बता दे कि नहटौर थाना क्षेत्र में गारोपुर इलाके में एक नौकर राजकुमार ने रुपए ना मिलने की एवज में अपनी मालकिन उर्मिला देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी नौकर ने डंडे से सिर पर वार करके बुजुर्ग महिला उर्मिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि नौकर अपनी मालकिन से रुपए मांग रहा था। रुपए ना मिलने की एवज में नाराज नौकर ने मालकिन की डंडे से पीट कर हत्या कर दी।नौकर बचपन से ही मालकिन के पास रहकर उसकी सेवा कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के घरवालों की तहरीर पर आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार नौकर की तलाश शुरू कर दी है।नहटौर थाने के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि बुजुर्ग महिला के घर वालों ने उसके घर में रह रहे राजकुमार नाम के नौकर के खिलाफ हत्या का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार नौकर की तलाश में जुट गई है। जल्द ही इस पूरे हत्या के घटनाक्रम का पुलिस खुलासा करेगी।

 

रविंद्र कुमार रिपोर्टर धामपुर तहसील प्रभारी