पीआरवी कर्मियों ने सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) जनपद चित्रकूट पीआरवी 2049 थाना मऊ अंतर्गत दिनाँक 04/06/2020 को समय 06:16 बजे इवेंट संख्या 1185 द्वारा घटनास्थल पेट्रोल पंप मऊ से कॉलर डी लाल ( मोबाइल नंबर 7379620453 ) से सूचना प्राप्त हुयी की एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 2049 तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि दो लोग मोटरसाइकिल से प्रयागराज से कर्वी की ओर जा रहे थे तभी मऊ प्रट्रोल पंप के पास अचानक मोटरसाइकिल का पहिया पंचर हो गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गये। पीआरवी कर्मियों ने दोनों घायलो 1. शिवचरण पुत्र लालमणि निवासी रसिन थाना भरतकूप व 2. रमेश पुत्र अंधु निवासी कुठिलिहाई थाना कर्वी कोतवाली को पीआरवी वाहन द्वारा सीएचसी अस्पताल मऊ में भर्ती कराया।

*पीआरवी स्टाफ-*
कमांडर – hc संत राम
पायलट – c हीरालाल

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट