उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा डॉक्टर्स कालोनी एवं मुहल्ला बलदाऊगंज कर्वी का निरीक्षण किया गया। इन मुहल्लों में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, इन मुहल्लों को पूर्णतः सील किया गया। सभी से अपील की गयी कि मुंह पर मास्क लगाकर रखें तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें। दोनों मुहल्लों को सेनेटाइज करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि इन दोनों मुहल्लों में लोगों को खाने पीने की वस्तुओं की पूर्ती होम डिलीवरी के माध्यम से की जाये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार, ईओ नगर पालिका, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.