फायर सर्विस की टीमों ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों को किया सेनेटाइज

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव के नेतृत्व में अग्निशमन की टीमों द्वारा हॉटस्पॉट 1. ग्राम बरदवारा थाना राजापुर 2. ग्राम बरेठी थाना पहाड़ी 3. कैलहा थाना बहिलपुरवा 4. कर्वी शहर के मुहल्ला बलदाऊगंज 5. जिला अस्पताल सोनेपुर 6. मातृ एवं शिशु अस्पताल 200 शैय्या खोह 7. आईटीआई कालेज शिवरामपुर 8. तुलसी महाविद्यालय बेडी पुलिया चित्रकूट 9. मानिकपुर कस्बा को सेनेटाइज किया गया। इस सेनेटाइजेशन के कार्य में 14 कर्मियों ने 02 बड़े फायर टेंडर तथा 02 छोटे फायर टेंडर की सहायता से सेनेटाइजेशन का कार्य किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट