राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा. जिले की मांगरोल तथा छ्बडा नगर पालिका मे कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा है. कांग्रेस बोर्ड बनाने की स्थिति में हे. निर्दलीयो का भी कांग्रेस भाजपा सहयोग लेने की जुग्ग्त भिडा रहे हे. समीकरण किया बेठता हे. ये देखना अब बाकि हे.
कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा. मांगरोल नगर पालिका के 35 वार्डो के परिणाम आ चुके हैं. कांग्रेस :- 15 भाजपा:-13 व निर्दलीय :- 7 जीते हे. पालिका अध्यक्ष की ताजपोशी निर्दलीयों के हाथों में ? एसी उम्मीद भी बन्ती दिख सकती है.
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां*
You must be logged in to post a comment.