कटरा  तिराहे पर चौकी इंचार्ज ने चलाया चकिंग अभियान, बिना मास्क के जा रहेे लोगो के काटे चालान। 

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कोरोना थाना क्षेत्र के कटरा  तिराहे के पास  कटरा पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई चालान काटा।

कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय ने  अपने हमराहीयों के साथ कटरा तिराहे पर पहुंच कर जो बिना मास्क को लगाए वाहन चला रहे थे। उनसे मास्क को न लगाने का शुल्क वसूला गया। और एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर वाहन चला रहे और बिना हेलमेट के उन्हीं लोगों का ई चालान काट कर कटरा चौकी इंचार्ज ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बार-बार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि  हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और एक बाइक पर 2 लोग चलें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलें।और यातायात के नियमों का पालन करें।

 

जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही