छीपाबडौद की प्रतिष्ठा शर्मा नें जीता वागेश्वरी यूट्यूब स्टार अवॉर्ड, जिले का बढ़ाया मान।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद – टीसी म्यूजिक द्वारा आयोजित वागेश्वरी संगीत प्रतियोगिता सीजन 2 काप आयोजन समपन्न हुआ जिसमें प्रतिष्ठा शर्मा प्रथम रही।

टीसी म्यूजिक के सचिव श्री ताराचंद कच्छावा ने बताया की नेशनल लेवल पर अलग-अलग विद्याओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें गायन सीनियर केटेगरी प्रतियोगिता में बारां जिले के छीपाबडौद कस्बे की बालिका *प्रतिष्ठा शर्मा* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा चेतन भट्ट ने द्वितीय स्थान एंव रंगू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कुमार गंधर्व संगीत शिक्षण संस्थान के निदेशक राजेंद्र रावल ने बताया कि टी सी  म्यूजिक क्लासेज जयपुर द्वारा फिल्मी गायक सतीश देहरा के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें देश भर से लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।  संचालक पवन रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का निर्णय यूट्यूब चैनल के व्यूज के आधार पर किया गया जिसमें पूरे देश में सर्वाधिक व्यूज प्रतिष्ठा शर्मा पुत्री श्री सूर्य प्रकाश शर्मा आरपी समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक छीपाबडौद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,चेतन भट्ट द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा रंगू कुमारी तृतीय स्थान पर रही,बाल वर्ग में  पीयूष शर्मा छबड़ा तृतीय स्थान पर रहा।चारों प्रतिभागी कुमार गंधर्व संगीत शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

संगीत में प्रथम आने पर प्रतिष्ठा शर्मा का परिवार जन तथा ब्लॉक के *मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा* समग्र शिक्षा अभियान छीपाबडौद तथा ब्लॉक के रतन सोनी एवं कार्यवाहक शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी श्री शंकर लाल नागर नें बालिका प्रतिष्ठा शर्मा के घर जाकर ब्लॉक और जिले का नाम रोशन करने पर मीठा मुँह करा बधाई दी गयीं तथा उनके माता-पिता को होनहार बिटिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं

*प्रतिष्ठा शर्मा के पिता*

सूर्य प्रकाश शर्मा माताजी श्रीमती रेवा शर्मा ने प्रतिभागियों को एवं फ़िल्म निदेशक सतीश देहरा सर, मुंबई व टीसी कच्छावा जयपुर एवं उनकी पूरी टीम द्वारा संपूर्ण देशवासियों को संगीत के माध्यम से स्नेह देने हेतु धन्यवाद दिया तथा संगीत की प्रतिभाओं को निखारने के लिए आभार जताया बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए समस्त जिले वासियों का आभार जताया आभार।बेटी प्रतिष्ठा शर्मा नें अपनी जीत का श्रेय गुरुजनों और अपने माता पिता को दिया तथा संगीत में प्रवीणता हासिल कर देश का नाम रोशन करनें की इच्छा जताई।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद