उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी एक नवयुवक ने सीआरपीएफ में रहकर विगत 2 वर्षों में जो ख्याति अर्जित की है वह अपने आप में काबिले तारीफ है। जिसके चलते सीआरपीएफ के जवान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
आपको बता दें कि, महराजगज कोतवाली क्षेत्र के कुबाना गांव निवासी विकास सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह 21 मार्च 2017 को सिपाही के पद पर तैनात हुए थे और तैनाती के दौरान कई जगहों पर पोस्टिंग रही तथा अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए हमेशा विकास सिंह अधिकारियों की नजर में उच्चता के शिखर पर बने रहे। जिसके चलते इस समय विकास सिंह की तैनाती श्रीनगर में है और श्रीनगर में तैनाती के चलते ही जम्मू-कश्मीर में बीडीएस बम निरोधक दस्ता में शामिल होकर आल राउंड प्रतियोगिता में विकास सिंह को सुभाष चंद्र आईजी सीआरपीएफ द्वारा अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जैसे ही यह सम्मान विकास सिंह को मिला वैसे ही महराजगंज कस्बा सहित संपूर्ण क्षेत्र में विकास सिंह के घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया।। बधाई देने वालों में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, मौजूदा विधायक रामनरेश रावत, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, गुड्डू सिंह, रघुराज सिंह, संदीप राय, प्रहलाद सिंह, बृजेश सिंह, किरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रामू वर्मा, जिला पंचायत सदस्य रविराज सिंह, हलोर प्रधान संत कुमार चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह सपा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, शशिकान्त मिश्रा, आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अवार्ड पाकर सम्मानित हुए विकास सिंह को कोटि कोटि बधाई दी है।
You must be logged in to post a comment.