उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )लालगंज रायबरेली कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत सेमरपहा एन एच 232 जय ढाबा के पास 18 अक्टूबर को अर्ध रात्रि एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय एक डंफर में मामूली भिड़ंत हुई,जिसके बाद डंफर का चालक डंफर को छोड़कर मौके से भाग गया जबकि परिचालक और ट्रैक्टर के चालक ने आपस में मिलकर समझौता कर लिया । कल 19-10-2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज को चालक के परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त चालक अब तक घर नहीं पहुंचा है ।
इस सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा परिचालक को साथ लेकर मौके पर जाकर जांच की गई और परिचालक द्वारा चालक के भागने की दिशा बताने पर उस दिशा में काफी खोजबीन करने पर चालक चालक की एक चप्पल बरामद हुई जिसकी शिनाख्त परिचालक ने चालक की चप्पल के रूप में की। तब पुलिस टीम द्वारा युद्ध स्तर पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप चालक को एक सूखे गहरे कुएं से खोज कर फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम की सहायता से काफी मशक्कत के बाद सकुशल निकालकर सीएचसी लालगंज में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया
जहां अब डंफर चालक खतरे से बाहर है।थाना स्थानीय पर उसके परिजनों को बुलाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
You must be logged in to post a comment.