उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
नौपेड़वा(जौनपुर): जिले में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47 वें जन्मदिन पर मल्हनी विधानसभा मे दर्जनों जगह पहुंचकर सपा नेता लकी यादव ने कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों संग मनाया अपने महबूब नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन
सबसे पहले नौपेड़वां क्षेत्र के अमरपाल यादव इंटर मीडिएट कालेज बाबुपुर मे जन्मदिन समारोह का आयोजन हुआ जहां 22 पौधरोपण कर 2022 मे सरकार बनाने का लकी यादव ने संकल्प लिया और 22 किलो का केक भी काटकर अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना किया।
इसके साथ परियावां ,चांदपुर, मीरगंज , हमजापुर,रीठी,शाहपुर नौपेड़वां के साथ साथ मल्हनी बाजार ह़ोते हुये समस्त जगहों पर लकी यादव खुद पहंचे और उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील किये कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन का संकल्प ले और जनसेवा करे,आह्वान पत्र जन जन तक पहुचाये । समाजवादी पार्टी की सरकार मे विकास कार्यों का अपना नाम देने वाली सरकार को उखाड़ फेके और ऐतिहासिक विकास करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं यही संकल्प सभी लोग ले ।
इस अवसर पर सोचनराम विश्वकर्मा (सपा जिला उपाध्यक्ष) रामयश यादव (महासचिव), आर.बी.यादव,संतोष यादव (प्रधान), जयप्रकाश यादव, वेदप्रकाश यादव, वरूण यादव, पंकज विश्वकर्मा, मेवालाल यादव (पिंटू), प्रशान्त यादव,अमन यादव, सतीश यादव,अजय यादव, अमित यादव, विशाल यादव, जितेंद्र मौर्य, अमर बहादुर यादव, शिवकुमार मौर्य, महेंद्र यादव, राजेश यादव और सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी व सपा कार्यकर्ता सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे!
You must be logged in to post a comment.