उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती सोनिया गांधी जी के आवाहन पर जिला जौनपुर के
बक्शा ब्लाक में कांग्रेस प्राटी के
बक्शा ब्लाक अध्यक्ष डा० प्रभात विक्रम सिंह जी की अध्यक्षता मे मखदूमपुर गाँव के दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में एक भारत बचाओ रैली के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने भाजपा की जनविरोधी नितियो के खिलाफ मोर्चा खोला डा० विक्रम सिंह ने उपास्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार जनविरोधी और किसान विरोधी,छात्र विरोधी बताते हुए उन्नाव मे किसानो पे हो रही लाठी चार्ज और बर्बरता का विरोध किया और दुःख प्रकट किया उक्त सभा के मुख्य अतिथि देवराज पाड्ये ,विपिन तिवारी ने सम्बोधित किया और कार्यक्रम के आयोजन कर्ता मनोज बिन्द “राजा” ने कहा कि भारत बचाओ के तहत दिल्ली मे होने वाली रैली मे अधिक से अधिक लोग चले और भारत को बचाये और रैली को सफल बनाये। और इस नुक्कड़ सभा मे आदि लोग उपस्थित रहे। बबलू गुप्ता, रमेश,आशीष, शिवकुमार, मनीष, हरिवंश, विनोद,श्यामलाल, नन्हकू,अरुण यादव,डब्ल्यू, अशोक,राजन,रामलाल, किशन बिन्द आदि लोग रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.