उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज 276 गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में बनकटवा चौराहे पर हमको समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों मजदूरों किसानों छात्रों नौजवानों के नेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी माननीय पूर्व विधायक अभय सिंह जी माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी माननीय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद जी ने फैजाबाद जिले की विश्वास देने का काम किया और निर्देश दिया कि गांव गांव जाकर अपने छोटे से छोटे समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी की झंडा को ऊंचा रखो एवं 2022 के चुनाव में माननीय पूर्व विधायक अभय सिंह को जीता कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करें
स्वागत करने वाले में समाजवादी पार्टी के नेता जगन्नाथ पाल जी प्रजापति महासभा के महामंत्री जी जुग्गीलाल प्रजापति जी समाजवादी पार्टी के नेता भाई बीडीसी सदस्य जुझारू साथी एवं कर्मठ साथी पारसनाथ यादव जी हमारे समाज के जिया राम प्रजापति जी विनोद कश्यप जी अच्छेलाल यादव जी जगराज फुल प्रसाद निषाद जी गंगाराम यादव जी मायाराम यादव जी पप्पू अंसारी जी रशीद अहमद जी सत्यवीर निषाद जी महेंद्र निषाद जी रामदयाल निषाद जी रविंद्र निषाद जी अरुण यादव जी शिव कुमार पाल जी आदि सभी साथियों ने स्वागत किया एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पुनः मुख्यमंत्री एवं माननीयअभय सिंह को जिताने का काम करेंलोगों ने आवाहन किया एवं आवाहन पत्र को बांटा गया है अखिलेश यादव जिंदाबाद अभय सिंह जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद माननीय नरेश उत्तम पटेल जिंदाबाद माननीय लोटन राम निषाद जिंदाबाद बहुत-बहुत धन्यवाद आभार।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।
You must be logged in to post a comment.