विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा 01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग संचारी रोग के संबंध में दिए गए शासनादेश के अनुसार कार्य करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार को निर्देश दिया कि संचारी रोग के संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करें तथा आवश्यक कार्रवाई कराएं ।उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर निकायों द्वारा कराए गए कार्यों की मानीटरिंग करें ।नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने क्षेत्र में साफ सफाई कराएं, एंटी लार्वा का छिड़काव करें तथा घर-घर क्लोरीन की गोलियों का वितरण कराएं जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका/ नगर पंचायत व्यापक रूप से संचारी रोग से बचाव का प्रचार प्रसार कराएं । जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया कि सूकर पालकों के साथ बैठक करें तथा आबादी से दूर शूकर बाड़ों को बनाने के लिए निर्देश दें, साथ ही उन्होंने कहा कि शूकर पालकों को अन्य व्यवसाय अपनाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाएं।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,आशा एवं द्वारा भी संचारी रोग के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया ।जिलाधिकारी ने कहा कि इस मौसम में खराब पानी की वजह से तमाम बीमारियां होती हैं जिसके बचाव हेतु 10 लीटर पानी में एक गोली क्लोरीन डालकर उबालें तथा उसे ठंडा करके पिए जिससे डायरिया, दिमागी बुखार तथा अन्य कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा किए गए प्रतिदिन कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि संचारी रोग से बचने के लिए लोग दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगाएं, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, अनुपयोगी वस्तुएं में पानी ना इकट्ठा होने दे। पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, पूरी बांह वाली कमीज व पैंट पहने ,कूलर, गमले आदि की सप्ताहिक सफाई करें तथा उन्हें खाली करें। घर और कार्यस्थल के आसपास पानी न जमा होने दें, जहां गड्ढों में पानी इकट्ठा हो वहां मिट्टी भर दे। संक्रामक रोगों के बचाव के लिए उन्होंने बताया कि नालियों में सफाई करें ,जानवर बाड़े घर से दूर रखें, जंगली झाड़ियों की सफाई करें। खुले में शौच ना करें तथा कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, हाथ पांव एवं पेट पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, ताजे फलों का अधिक सेवन करें तथा कमरे को ठंडा रखें । बिना चिकित्सक की सलाह के दवाइयों का सेवन ना करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, भू -राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।