उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शिकायतकर्ता नंदलाल उपाध्याय बार-बार शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया सुरियावा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत डुहिया गांव में 6 महीने से जला ट्रांसफार्मर जाने से सारागांव अंधेरी में है जीवन व्यतीत कर रहा है जिसमें गांव के प्रधान महिला सरिता देवी द्वारा बताया गया की कई बार शिकायत किया गया इसके संबंध में उच्च अधिकारी से वार्ता किए जिसमें गांव के लोगों ने बरसात में अपने घरों से अन्य गांव में मोबाइल, बत्ती, चार्ज करने करने जाते हैं 6 महीने से अंधेरे में लोगों को कहीं आने जाने में लोगों को डर रहता है कोई भी जीव जंतु घर में घुस जाए तो किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी घटना हो सकती है बिजली विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है क्योंकि कई व्यक्ति से पूछा गया गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त है अंधेरे में गुजर-बसर कर रहे हैं लोग नंदलाल उपाध्याय ने बताया कई बार मैं करियाव फिटर पर जाकर शिकायत किया लेकिन कोई अधिकारी ट्रांसफार्मर देखने तक नहीं आया आने के बाद हल्का लाइनमैन बताया कि कुछ पैसा की व्यवस्था करिए जिससे गांव वाले बेचारे पैसा भी व्यवस्था किए फिर भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर जल जाने से सारागांव अंधेरी रात में है कभी भी दुर्घटना हो सकती है नंदलाल उपाध्याय ने बताया की अगर ऐसी हालत में नहीं सुधरी तो जनता को लेकर रोड पर उतर जाएंगे
रिपोर्टर रतन उपायधाय मोढ
You must be logged in to post a comment.