उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
उन्नाव
बीघापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहकमपुर (मानिकापुर) निवासी भीमशंकर की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष की भीमशंकर की छत के बगल से 11 हजार के ढीले तारो की वज़ह से बिजली की चपेट मे आ गई जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेर पुर लाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर तारो से इससे पूर्व में भी कई घटनाये भी घटित हो चुकी जर्जर व ढीले तारो को लेकर हम लोगों ने इसकी शिकायत 1912 व जनसुनवाई और जेइ महोदय से की लेकिन जल्द लाईन सही होने का लॉलीपॉप पकड़ा कर व जल्द काम हो जाने का आश्वासन देकर वापस कर दिया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
You must be logged in to post a comment.