ताली थाली बजाकर एवं दीपक जलाकर कोरोना योद्धाओं कि की गई हौसलाफजाई -डॉ प्रभात विक्रम सिंह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।ताली थाली बजाकर एवं दीपक जलाकर कोरोना योद्धाओं कि की गई हौसलाफजाई प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जी ,,अभिषेक बच्चन जी,,ऐष्वर्या रॉय एवं उनकी पुत्री,,,अनुपम खेर की माँ के साथ साथ उनके घर के चार सदस्य,,,उत्तर प्रदेश के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती जी एवं उपेंद्र तिवारी जी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।। पूरे देश के लोग महानायक अमिताभ बच्चन जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है ।। इसी कड़ी में बक्शा ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी ने अपने घर पर ताली थाली बजाकर एवं दीप जलाकर सभी कोरोना संक्रमितों के उपचार में लगे डॉक्टरो की हौसलाफजाई की एवं संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की ।। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में केंद्र सरकार को नाकाम बताते हुए व्यंग्यात्मक रूप से एक बार पुनः मोदी जी से माँग की कि वे एक बार पुनःदेश की जनता से ताली एवं थाली बजवाकर कोरोना भगाने का आह्वाहन करें ।।उन्होंने लोगो को अपनी सुरक्षा स्वयं करने,,,ज्यादा से ज्यादा और सख्ती के साथ who के बताए नियमो का पालन करने का आह्वाहन किया ।।उम्मीद की कि ईश्वर मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वो कारगर रणनीति बनाकर देश को इस कोरोना नामक भयंकर महामारी से बचा सके ।।