छीपाबड़ौद के दो भाई लगातार जीत रहे खिताब

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के झरनिया जागीर गांव के दो बालक लगातार जीतते आ रहे हैं 3 साल से जिला जूडो चैंपियन दो बार राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भी लिया भाग जोड़ों में जिले का मान बढ़ा दे दो भाई पढ़ाई के साथ-साथ रोज कर रहे हैं अभ्यास 3 साल से जीत रहे जिला जूडो चैंपियनशिप जानकारी देते हुए बताया गया है कि 2 बार दोनों बालकों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भी भाग लिया है। छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रांई के झरनिया जागीर गांव के दो बच्चों ने अपने छोटे से गांव का ही नहीं बारां जिले का नाम राजस्थान में चर्चा का विषय बना दिया है। हांलांकि बच्चों का जन्म लालन पालन एवं बचपन बारां का ही है लेकिन आज भी अपने नाम के साथ बच्चों ने अपने गांव का कल्चर याद रखते हुए। झरनिया जागीर के नाम का भी मान बढ़ाया गया। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जूडो चैंपियन परमवीर ओर हेमेंद्र के दादाजी राजस्थान पुलिस में तैनात थे।जो वर्तमान में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके है। ओर परिवार बारां मुख्यालय पर रहता है। लेकिन आज भी गांव से जुड़े हुए हैं। रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के चरनिया जागीर गांव के दो सगे भाई परमवीर सिंह 10 वर्ष और हेमेंद्र सिंह 13 वर्ष पुत्र रणवीर सिंह पिछले 3 सालों से लगातार कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे हैं दोनों भाइयों ने 10 साल से कम उम्र में भारत स्काउट एवं गाइड से कब के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर जिले समेत गांव का मान बढ़ाया है पिछले 3 सालों से लगातार जिला जूडो चैंपियनशिप का खिताब जीता है दो बार राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया है छात्र परमवीर सिंह 2019 एवं हेमेंद्र सिंह 2020 में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया छात्र पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ कोच से 2 घंटा प्रतिदिन कुश्ती का प्रशिक्षण लेते हैं दोनों छात्र भविष्य में कुश्ती की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं दोनों भाइयों को आगे बढ़ाने में उनके छात्रों के पिता रणवीर सिंह दादाजी फूल सिंह के अलावा बनकट सिंह अखाड़ा समिति जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह जिला कुश्ती संघ सचिव कन्हैयालाल माल का मार्गदर्शन रहा है ऐसे में छात्रों से हुई बातचीत के अनुसार उन्होंने बताया है कि आज हम और हमारी जो भी सफलता है इसके पीछे मेरे परिवार मेरे गुरुजनों और उन सब का आशीर्वाद है जिन्होंने मुझे ऐसे खेलों में रूचि के लिए आगे बढ़ाया है और हमारा हौसला बढ़ाया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद