गणेशपुरा में लगाएं पौधे सार संभाल की सोंपी जिम्मेदारी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद कांड एवं तहसील मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना क्षेत्र सारथल के नजदीक गांव गणेशपुरा में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के द्वारा आए दिन लगातार वृक्षारोपण बीजारोपण स्लोगन कार्य जैसे जागरूकता संदेश कई तरीके से विभिन्न कार्य घर पर आ रहे हैं उसी प्रकार आज गणेशपुरा गांव में भी बच्चे और बच्चियों ने पौधारोपण किया आज हमने विवेकानंद युवा मंडल गणेश पुरा में फलदार पौधे लगाये नेहरू युवा केंद्र बारां के तत्वाधान में दिनांक 14 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेड़ पौधे लगाये ब्लॉक आडिनेटर टीकम नागर इस अवसर पर चेतन नागर कनिष्क नागर पवन जी प्रधानाध्यापक दिनेश जी नागर आदि मोजूद रहे हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां