राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर राजस्थान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने की मांग एसडीम को दिया स्मरण ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कोविड-19, ग्रीष्मावकाश शीतकालीन यवम अन्य अवकाश की एवज में उपार्जित अवकाश(पी.एल.) दिलवाने के आदेश जारी करने मांग की गई!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि बीएलओ शिक्षकों द्वारा वर्ष भर चुनाव कार्य करने के साथ ही कोविड-19 मे भी घर घर जाकर के बाहर से आने वाले लोगो की निगरानी रखना यवम होम आइसोलेशन का कार्य भी निष्ठा से किया गया है ! कोरोना में किए गये कार्य के एवज में उपार्जित अवकाश दिया जाये!केसरी ने बताया कि 7जुलाई को भी इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था आज दुबारा से स्मरण ज्ञापन दिया गया!संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने कहा कि जबकि ऐसा आदेश राजस्थान प्रदेश में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ टोक जिले के देवली झालावाड़ जिले के पिड़ावा मनोहरथाना और उदयपुर तथा बारां जिले के अंता, किसनगंज में उपार्जित अवकाश देने के आदेश जारी किये जा चुके है! ऐसा नही करने से क्षेत्र के शिक्षक वर्ग में भारी रोष है!वार्ता के समय एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आष्वस्त किया कि अतिशीघ्र ही आदेश जारी कर दिए जायेगे!ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष मौजीराम नागर,जिला मंत्री ब्रज गोविंद टेलर,अध्यक्ष नन्दलाल केसरी मंत्री ओमसिंह भाटी कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि मोहनलाल मीना सहित उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां
छीपाबड़ौद- एसडीएम को ज्ञापन देते शिक्षक संघ पदाधिकारीगण
You must be logged in to post a comment.