डिजिटल इंडिया के नाम पर उपभोक्ताओं का अरमान चकनाचूर कर रही मोबाइल कंपनियां, नेटवर्क ध्वस्त

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि अयोध्या। टान्डा  मोबाईल और इंटरनेट सेवा अब लोगो की जरुरत बन गई है अब कोई भी काम मोबाईल के बगैर होने वाला नही दिखाई पड़ता ,चाहे मंडी का भाव जानना हो या तेल, पेट्रोल ,सोना की कीमत मोबाइल हमारी आवश्यकता बन गई है ।

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया, कैसलेस व मोबाईल बैंकिंग को बढावा दे रहे हैं .सूचना का आदान प्रदान करना देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहना ,पढ़ाई -लिखाई आदि के लिए भी मोबाईल प्रत्येक नागरिक के जरूरत का सामान बन चुका है लेकिन नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

*बढ़ रही काल ड्राप की शिकायत*

वहीं खराब नेटवर्क के कारण मोबाईल उपभोक्ता ठीक से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। कभी-कभी तो काल किसी नेटवर्क पर नहीं लग रहा है। इनमें सबसे अधिक उपभोक्ता जियो के हैं और इसी के नेटवर्क में खराबी ने मोबाईल उपभोक्ताओं की नींद हराम कर दी है।

ठीक से आवाज नहीं आने और काल ड्राप के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। कंपनियों ने 3जी, 4जी जैसी नेटवर्क की सुविधा लगा रखी है। मगर ये सुविधाएं कंपनियों के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियां के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी हैं जिसके कारण सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि टावर को चलाने के लिए जो ईंधन आता है वह ईंधन कर्मचारियों द्वारा बेच दिया जाता है इसलिए यहां का टावर अधिकतर बंद रहता है। तेल के इस खेल में लोगो को काफी असुविधा हो रही है। इसकी कंपनी में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।