पवन तनय मिश्रा के द्वारा बिलजी कमियों को बाटा गया मास्क व सेनिटाइज़र

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
पवन

जलालपुर,जौनपुर।इमरजेंसी सेवा से जुड़े विद्युत कर्मियों को पवन तनय मिश्रा ( प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एन्ड मीडिया संगठन एन्टी क्राइम सेल उत्तर प्रदेश) ने मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने के सुझाव दिया औऱ किसानों को हो रही असुविधा के लिए ज्ञापन भी दिया गया
पवन तनय मिश्रा ने बिजली विभाग जलालपुर के नियमित कर्मचारियों व संविदा कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया पवन तनय मिश्रा ने बताया कि लाइनमैन सहित अन्य विभागीय कर्मी को आम आदमी के संपर्क में आना पड़ता है , जिससे उन्हें संक्रमित होने का भी खतरा हैं , कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम सभी को अब औऱ अधिक सतर्क रहने की जरूरत हैं औऱ जो लोग हम सभी के लिए 24 घण्टे ततपर हैं उनकी जिम्मेदारी भी तो हमारी जिम्मेदारी हैं , साथ ही पवन तनय मिश्रा ने आम जन मानस को हो रही समस्या को देखते हुए बिजली विभाग से हो रही समस्याओं एवं बदहाली को देखते हुए बिजली समस्या से संबंधित एक ज्ञापन दिया जिसमें वहां मौके पर विभाग के प्रभारी विनय सिंह एवं कर्मचारी धर्मवीर जी, बच्चन राम और अन्य लोग उपस्थित रहे बातचीत के दौरान धरम वीर जी ने अधिकारियों के हवाले से यह आश्वस्त किया कि जल्द ही त्रिलोचन महादेव बाजार के जर्जर तार को एबीएम (बंद केबल) के रूप में बदल दिया जाएगा जिससे हो रही समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा साथ ही बिजली व्यवस्था का सुधार जल्द से जल्द होगा ऐसा उन्हों ने आश्वश्त किया , बिजली समय पर उपलब्ध न होने के कारण किसानों को सिंचाई में भी असुविधा होती हैं इसी मुद्दे को देखते हुए आज जलालपुर सव डिवीजन पहुँच कर पवन तनय मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं. 65 जलालपुर जौनपुर) पंकज मिश्रा, विकास सिंह, अनिरुद्ध मिश्रा, देवेश मिश्रा, सोनू गुप्ता आदि लोगों ने ज्ञापन दिया औऱ मास्क व सेनिटाइजर भी वितरण किया गया