करोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए अब मास्क और सोशल डिस्टेसिंग भुले तो संक्रमित होना तय जय प्रकाश मिश्रा मिडिया प्रभारी जौनपुर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।करोना वैश्विक महामारी का संक्रमण अपने देश में अब तेजी से फैल रहा है संक्रमण करोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहें सुरक्षित रहे छींकते और खांसते समय अपने मुंह को रुमाल या टिशु पेपर से ढकें मुंह से निकलने वाली महीन बूंदें भी फैलायेगी संक्रमण इससे बचने के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए घर पर ही रहें कहीं बाहर घुमने और टहलने नहीं जाना चाहिए मुंह में मास्क और गमछा लगा रखें और साबुन से हाथ बार बार धुलना चाहिए बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाये करोना वैश्विक महामारी कि अभी तक कोई दवा और नहीं कोई वैक्सीन बनीं है इसका एकमात्र इलाज है कि घर पर ही रहें सुरक्षित रहे करोना वैश्विक महामारी बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है करोना वैश्विक महामारी तब तक अापके घर नहीं आयेगा जब तक आप उसे बाहर से नहीं लायेंगे इसलिए अपनी सुरक्षा स्वंय करे अपने को बचाये और अपने परिवार को बचाये हमें भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का हमें पालन करना चाहिए और हम सब को मिलकर इस महामारी को हराने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए
घर पर ही रहें सुरक्षित रहे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए ।
जीवन जीने का मुल मंत्
दो गज कि दुरी ।
जीने के लिए जरुरी ।।
जय हिन्द जय भारत ।।