राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद 20 जुलाई सोमवार रास्ट्रीय मेघवाल परिषद की बैठक आपात बैठक कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए जीरापुर जिला राजगढ़ में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह जादम की अध्यक्षता आयोजित की गई!
परिषद के संस्थापक नन्दलाल केसरी ने बैठक में भाग लेकर आने के बाद पत्रकारों को बताया की कुछ पदाधिकारियो की निष्क्रियता व अनुसाशन हीनता को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान यवम मध्यप्रदेश राज्य की प्रदेश व जिला कार्यकारणीयो को पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है! साथ दोनों राज्यो के प्रदेशाध्यक्षो को 15 दिवस में नवीन कार्यकारिणी बनाकर के अवगत करवाने का निर्देश दिया गया है ताकि मेघवाल परिषद की गतिविधियां समाज हित मे निर्बाध रुप से चलती रहे!
साथ ही द्विवार्षिक सदस्यता शुल्क सौ रुपये रखने,परिचय पत्र बनवाने,प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बैठक करने,मृत्यूभोज भोज सहित कुरीतियों के उन्मूलन हेतु पम्प्लेट वितरित करके जाग्रति अभियान चलाने, प्रतिभाओ का सम्मान करने सहित प्रस्ताव लिए गए!
दोनों प्रदेशो में नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु पांच सदस्यीय समिति बनाई गई जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह जादम,मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा,प्रदेश सचिव रमेशचंद जादम व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,प्रदेश संघठन मंत्री गोपाल मेघवाल को शामिल किया गया है!
बैठक में परिषद के रास्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह जादम,राष्ट्रीय सदस्य रोडमल वर्मा,मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अनारसिंह वर्मा,प्रदेश सचिव रमेशचंद जादम,राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,प्रदेश संघठन मंत्री गोपाल मेघवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल सहित ने विचार व्यक्त किये!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.