राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के मोखमपुरा व सहजनपुर में विद्यालय के लिए आवंटित हुई भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री और कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन छीपाबडौद ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष परमानन्द मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री और कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि मोखमपुरा में विद्यालय के लिए आवंटित हुई भूमि पर से एक व्यक्ति द्वारा तो अतिक्रमण हटा लिया है लेकिन अभी भी तीन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है और ग्राम सहजनपुर में भी लोगो ने विद्यालय के लिए आवंटित हुई भूमि पर से अभी तक कब्जा नही हटाया है जिसको प्रशासन जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाए। *मीडिया प्रभारी अनीश खान* ने बताया कि कस्बे के ग्राम मोखमपुरा और सहजनपुर में विद्यालय के लिए आवंटित हुई भूमि पर लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिसको वो नही छोड़ रहे है जिस कारण विद्यालयों का काम सुचारू रूप से चालू नही हो रहा है, और स्वीकृत राशि भी निरस्त होने के कगार पर है जिसको देखते हुए आज उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री और कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जिसमे आगमी तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है प्रशासन तीन दिनों में अतिक्रमण नही हटाता है तो ब्लॉक कांग्रेस धरने पर बैठेगी कांग्रेस के वरिष्ठ दल ने जाकर मौका देखा जिनमें ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, जिला परिषद से रामकरण जी मालव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल जी टाटू, पूर्व सरपंच में महफूज अली सय्यद जिला सचिव मूलचंद शर्मा मांगीलाल गुर्जर, शब्बीर मंसूरी नरेंद्र गुर्जर, शोभा जी नागर, भंवर लाल मेहता, गिर्राज कॉलखर, जाकिर हुसैन बीलेंडी शकील भाई जाट पुरिया, धनराज मीणा, परमानंद मीणा कोलडी रामप्रसाद गुर्जर, गोलू मीणा सुरेश कुमार मीणा सूरज लोधा झनझनी आदि कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री और कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.