राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष आरसी जाखड़ के निर्देशानुसार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र मोबारसा व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र जी बिलोनिया के सानिध्य मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मत्स्य ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ युवा कोटा संभाग कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भुवनेश मालव को राजस्थान शिक्षक संघ युवा का कोटा संभाग प्रमुख बनाया गया! *जिलाध्यक्ष बारां *महेंद्रसिंह मीणा* ने ने बताया कि संघठन आप से यह आशा करता है कि आप कर्मचारियों और शिक्षकों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए निरन्तर शिक्षक व संघठन हितार्थ सच्ची निष्ठा से कार्य करते रहेंगे! भुवनेश मालव को कोटा संभाग प्रमुख बनाये जाने पर पूरे कोटा संभाग के शिक्षकों मे खुशी की लहर है युवा संघ के जिला संरक्षक राजमल मीणा ने बताया कि भुवनेश मालव जैसे जुझारू व जोशीले व्यक्तित्व के धनी का इस राजस्थान शिक्षक संघ युवा मे स्वागत! युवा दिलों के सरताज, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे रहने वाले और हमेशा शिक्षक हितार्थ में संघर्षशील रहने वाले भुवनेश मालव को राजस्थान शिक्षक संघ युवा का कोटा संभाग प्रमुख बनाये जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ युवा के बारां जिले से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों हरि प्रकाश मेघवाल, अभिजीत सिंह सिसोदिया व अनवर हुसैन जिला संरक्षक राजमल जी मीणा व जिला कार्यकारिणी बारां ने बधाइयाँ प्रेषित की है और तहेदिल से मुबारकबाद दी है! राजस्थान शिक्षक संघ युवा परिवार में इनका व्यक्तित्व व कार्यशैली संघ को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.