राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड के ग्रामीण एवं कस्बा मुख्यालय समेत राशन उपभोक्ताओं को राशन के लिए करनी पड़ रही है कशमकश खाद्य सुरक्षा का भी नहीं मिल पा रहा है। गरीब लाभार्थियों को लाभ राशन उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि डिलर भी अपनी मनमानी करने में पीछे नहीं है।कस्बे के वार्ड नंबर 23 के लोगों को खाद्य सुरक्षा के गेहूं लेने के लिए राशन डीलरों के काटने पढ़ रहे चक्कर डीलर के द्वारा कुछ सीमित लोगों को राशन सामग्री वितरित कर बता दिया जाता है स्टॉक खत्महो गया है। वही वार्ड नंबर 23 के वार्ड पंच भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के किसी भी योजना के गेहूं राशन सामग्री मिलने में भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है लोगों को सहकारी समिति छीपाबड़ोद में वार्ड नंबर 23 को आवंटित कर रखा है जिसमें डीलर रामचरण वैष्णव के द्वारा समस्त वार्ड वासियों को सामग्री वितरित का समय बता कर कुछ राशन कार्ड धारक को ही दी जाती है राशन सामग्री और बता दिया जाता है स्टॉक खत्म हो गया ऐसा लगभग 5 से 6 महीने से होता आ रहा है उपभोक्ता राशन सामग्री लेने के लिए अन्य डीलरों के पास भटकते रहते हैं जब जाकर कुछ लोगों को राशन सामग्री मिल पाती है व कई लोग इस लाभ से वंचित रह जाते हैं दूसरे राशन डीलरों के द्वारा बताया जाता है कि जहां पर आपका वार्ड आवंटित है वहां से ही राशन सामग्री प्राप्त करें अगर हमारे पास सामग्री बचेगी तो बाद में तुम्हें वितरित कर दी जाएगी हमारी उसके लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है इस प्रकार से डीलर के रवैए को देखकर वार्ड वासियों में काफी रोष व्याप्त है वार्ड वासियों ने प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की है कि समय पर सभी को राशन सामग्री लाभ मिल सके । यह मांग समस्त वार्ड वासियों सहित वार्ड पंच भगवान सिंह कुशवाहा, कैलाश चंद कुशवाह लक्ष्मीचंद कुशवाह, मूलचंद , हेमराज ,गजेंद्र ,बबलू, चेतन, शंकर, रामप्रताप ,दुलीचंद आदि ने की।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.