सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) डीह रायबरेली – परशदेपुर चौकी क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ रोड़ पर तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विजय कुमार पुत्र मैकूलाल निवासी मारियानी छतौना मजरे गांगहरा ऊंचाहार अपने ससुराल केशवापुर आया था और वह अपने ससुराल केसवापुर से बुढबारे जा रहा था जंहा रास्ते मे में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदते हुए निकल गया और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बताते चले कि मृतक विजय अपनी पत्नी पुष्पा और बेटे प्रतीक(2) के साथ नागपंचमी(गुड़िया) का त्योहार मनाने अपनी ससुराल आया था। और किसी काम वश बुढबारे जा रहा था और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदते हुए निकल गया जहां युवक की मौके पर ही मौत गयी तो वहीं जानकारी मिलने पर पुलिश ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रिपोर्ट – सुरजीत राज रायबरेली