कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 27 जुलाई को प्रधानमंत्री करेंगे बैठक

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अभी तक लगभग 12,87,945 मामले आ चुके है जिनमे 8,17,209 लोग ठीक हो चुके है जबकि लगभग 30,601 लोगो की मौत हुई है।
हाल ही में 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की संख्या 50,000 से भी ज्यादा बढ़ी हैं मरीजों के इतनी तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 जुलाई को सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम और भविष्य में लॉक डाउन के बारे में चर्चा हो सकती है वैसे कुछ राज्य कुछ विशेष क्षेत्रों में पहले से ही लॉकडाउन घोषित कर चुके हैं।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला