तुलसी जयंती पर व्याख्यान माला सम्पन्न

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक केलखैड़ी के समिप संचालित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र की योजना से तुलसी जयंती पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख हरिसिंह गोचर एवं जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रोफेसर चन्दन कुमार चोबे सदस्य केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड संस्कृति मन्त्रालय भारत सरकार प्रोफेसर हिन्दी विभाग नयी दिल्ली ने अपने सम्बोधन में कहा कि तुलसी साहित्य में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, न्याय प्रिय थे उसी प्रकार की जीवन शैली तुलसीदास जी की थी तुलसी दास जी की रचनाएँ पवित्रता की और चली जाती है, मंगलाचरण में तुलसी जी की कविताओं को गाया जाता है,व उनकी भाषा शैली स्पष्ट झलकती है उनकी कविताएँ मनुष्य निर्माण का कार्य करती हैं तुलसीदास जी की कविताएँ भक्तिरस की कविताएँ है उनकी कविताएँ सपने साकार का काम करती हैं दीनबंधुओ की सेवा सिखाती है कमजोर से कमजोर आदमी के सपने साकार कराती हैं अन्धकार से प्रकाशवान बनाती हैं मनुष्यता सिखाती है भारतीयता सिखाती है देश के प्रति प्रेम सिखाती है आगे बढकर देश सेवा सिखाने का कार्य करती हैं आभार एवं परिचय डा. रामेन्द्रसिहं विद्या भारती कुरूक्षेत्र के निदेशक ने किया भजन डा. क्यूटी बाठला ने प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद