विद्या भारती की संकुल स्तरीय आचार्य चिंतन बैठक संपन्न

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में एक दिवसीय संकुल संवाद कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन हुआ जिसमें छबड़ा संकुल के 5 विद्यालयों के वरिष्ठ आचार्य दीदीयों व प्रधानाचार्या ने भाग लिया । संकुल प्रमुख श्री हरिसिंह गोचर जानकारी देते हुए बताया कि संकुल संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भौतिक विज्ञान के व्याख्याता एंव प्रबंध समिति के सचिव श्रीमान् चन्द्रप्रकाश गुप्ता मुख्य वक्ता श्रीमान् राजेन्द्र शर्मा जिला सचिव ने माँ व सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम के संयोजक श्री अमृतलाल मीणा ने बताया कि मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने कोरोना काल में सावधानी से कार्य करने तथा सरकार द्वारा एडवायजरी का पालन करने का आग्रह किया । जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य सर्वे भवन्तु सुखिनः के मंत्र के साथ सनातन भारतीय ज्ञान धारा को पुनः प्रतिष्ठित कर भारत को परम वैभव के पथ पर ले जाना है । उन्होने संवाद शब्द पर प्रकाश डालने हुए कहा कि संवाद जीवन में आवश्यक है । इससे संतुष्ठि और खुशी में वृद्धि होती है।जहाँ संवाद होता हैं वहाँ विवाद नही होता और आत्मियता बढती है । और संवाद से कार्य की गुणवत्ता बढ़ती है । तथा संवाद कला कौशल द्वारा टीम वर्क को ड्रीम वर्क में बदला जा सकता है। इस अवसर पर विद्या भारती के वार्षिक पंचांग का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया संवाद कार्यक्रम में कुल 3 सत्रों का आयोजन हुआ । जिसमें वैश्विक महामारी कोविड -19 से अभिभावकों को जागरुक करना विद्यालय में सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षा उपाय करना नवीन तकनीकि द्वारा ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से छात्रों को जोडना अभिभावक सम्पर्क एवं शिशु वाटिका में शिशु दृश्य अव्य सामग्री पर चर्चा की गई । तथा विद्या भारती के विद्यालय को उपक्रम सील विद्यालय बनाकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण कुटुम्ब प्रबंधन स्वदेशी जागरण की योजना बनाई गई ।

समापन सत्र में प्रबंध समिति सदस्य अशोक कुमार भार्गव व जिला सचिव द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र अवनीश मीणा को सॉप्टवेयर इंजीनियर पद पर नियुक्ति होने पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में श्री जोधराज नागर , मनोरमा शर्मा , दीनदयाल नागर जगदीश गोचर , मुरारी शर्मा , मेघराज नागर , शिवराज गोचर , सीमा ढोली , सुमित्रा गुप्ता , रेखा गौत्तम , राधेश्याम मीणा , ने विचार व्यक्त किये । शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

रिपोर्ट  – कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान