उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।जिला अधिकारी ने बताया की कल 1 अगस्त को जनपद के सभी 21 ब्लॉकों की सी एस सी ब्लॉक मुख्यालय की जो है वहां एंटीजन किट से कोरोना की जांच दोपहर 12:00 बजे तक की जाएगी। जिन भी व्यक्तियों को खांसी बुखार जुखाम सांस लेने में दिक्कत है तत्काल बिना विलंब किए बिना भय के बिना संकोच के वहां पहुंचकर अपनी जांच मुफ्त में करा लें।परिणाम भी आधे घंटे के अंदर पता चल जाएगा ।जब जाएं तो अपना पहचान पत्र जरूर लेकर की जाए।
उसके अंदर उसके अंतर्गत शाहगंज पीएचसी पर भी स्टेटिक टीम एनटीजैन किट से कोरोना की जांच का कार्य करेगी।
जौनपुर नगर क्षेत्र में कोतवाली में व बस स्टैंड पर एक एक टीम स्टैटिक रूप से कोरोना की एंटीजन किट से जांच करेंगी
अभिषेक शुक्ला सम्पादक उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.