कोइरौना: सेमराध नाथ धाम में पांचवें सोमवार के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध नाथ धाम में बाबा के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
बाबा के दरबार में आज श्रावण मास के पांचवें सोमवार के दिन मंदिर परिसर में सुबह से ही हर गंगे हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। और बाबा के भक्तों ने पूजा अर्चना एवं प्रसाद स्वरूप हलवा पूरी सब्जी आदि व्यंजन बनाकर बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया। और जहां लोग हजारों की संख्या में श्रावण के सोमवार के दिन यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलती थी। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भक्तों की कमी देखने को मिली। और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए यहां पर ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह व कोइरौना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय अपने हमराहीओं के साथ पहुंच कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर पूजा अर्चना करने को कहा और मंदिर परिसर में चक्रमण कर जायजा लिया। और कोइरौना चौकी इंचार्ज सुशील कुमार तिवारी ने लोगों से कहा कि मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। और सुरक्षित रहे।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही