महाविद्यालय को सरकारी दर्जा मिलने पर विधायक सिंघवी का आभार व्यक्त किया

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) अखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कदवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत के नजदीक संचालित श्री प्रेम सिंह सिंह महाविद्यालय को सरकारी दर्जा मिलने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एवं प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय को राजकीय प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय का दर्जा मिलने पर चेत्रीय विधायक एवं जन जन के लाडले श्री प्रताप सिंह सिंघवी का आभार व्यक्त किया इस दौरान विधायक अनुज महाराज सिंह सिंघवी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच छिपाबड़ोद गजेंद्र जैन ने रहे। विधायक अनुज महाराज सिंह सिंघवी ने जानकारी देते हुए उद्बोधन के दौरान बताया गया है कि मेरे आदरणीय एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी एवं प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने और कॉलेज प्रशासन ने कई बार सरकार को अवगत कराया है और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया तथा लंबे समय तक छात्र नेताओं ने 2 साल पहले उपखंड कार्यालय के सामने धरना दिया था तथा विधायक महोदय ने उच्च स्तरीय राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों से मिलकर प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय को सरकारी दर्जा दिलाने की मांग की तथा ज्ञापन जानकारी देते हुए बताया गया है कि विधायक महोदय के अथक प्रयासों से आज छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के एवं दूर-दराज गांवों के बच्चे छात्र-छात्राएं कोटा बूंदी बारां झालावाड़ शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे आज उनका सपना साकार हुआ और छिपाबड़ोद प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय को सरकारी दर्जा प्राप्त हुआ इस को लेकर विधायक ने कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राएं एवं विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि श्रीमान गजेंद्र जैन पूर्व सरपंच छिपाबड़ोद ने श्री प्रेम सिंह सिंघवी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस दौरान महाराज सिंह सिंघवी श्रीमान गजेंद्र जैन साहब कॉलेज प्राचार्य धारा सिंह मीणा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता श्री जितेंद्र जी कुशवाहा श्री रविंद्र जीवन एवं प्रेम सिंह सिंह महाविद्यालय के सरकारी सोने की मांग को लेकर लंबे समय तक 2 साल पहले छिपाबड़ोद उपखंड मुख्यालय के सामने रात दिन धरने पर लंबा समय लगभग 20 से 22 दिनों तक धरना देकर बैठे रहे छात्र शक्ति के अथक प्रयासों एवं एवं उनकी रात दिन की मेहनत छात्र नेता ओमेंद्र सिंह राजावत देवेंद्र गुर्जर ज्ञानेंद्र मीणा चंचल गोयल मोर सिंह गुर्जर आदि ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व में भी छिपाबड़ोद प्रेम सिंह सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने छिपाबड़ोद से लेकर बारां जिला कलेक्टर महोदय कोटा संभागीय आयुक्त साहब एवं जयपुर पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री एवं सरकारी अधिकारियों शिक्षा मंत्री आदि को लिखित में अवगत कराया एवं छिपाबड़ोद छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में आए कई राजनेताओं को भी प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय को सरकारी दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अवगत कराया एवं समय-समय पर ज्ञापन भी दिया इन सभी की समस्याओं को देखते हुए आज श्रीमान प्रताप सिंह सिंघवी क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयासों से स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह सिंह महाविद्यालय को सरकारी दर्जा मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी छाई हुई थी इस दौरान प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय में महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे इस दौरान।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता जितेंद्र कुशवाहा रविंद्र जी जीवन एवं छात्र शक्ति – देवेंद्र गुर्जर ओमेंद्र सिंह राजावत ज्ञानेंद्र मीणा हरिओम राठौर आंनद मीणा गौरव मीणा चंचल गोयल संदीप मीणा राहुल मीणा विनोद मेवाड़ा अमित मीणा सुरेश गुर्जर युवराज सुमन रामनिवास मेहरा अभिषेक मीणा नंदू राठौर नरेश गुर्जर सुरेश घराटीया जितेंद्र कुशवाह आयुष गर्ग आदेश नागर दीपक नागर दिलखुश गुर्जर हरिओम मालव रिंकेश मीणा उमेद मीणा अर्जुन नागर ज्योति मीणा अनिल मीणा लोकेश गुर्जर दीपक नागर सुरेंद्र गुर्जर गिरजेश नागर लोकेश नागर जितेंद्र गुर्जर नरेश गुर्जर रामनिवास मेहरा युवराज सिंह खिंची जितेंद्र महावर

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारां छिपाबड़ोद