राज्य स्तर पर मेरिट प्राप्त छात्रों का सम्मान किया गया

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोलम के खेलखेड़ी के समीप संचालित श्री आदर्श विद्या मंदिर मैं आज राज्य स्तर पर मेरिट प्राप्त छात्रों का किया सम्मान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ के अध्यक्ष दामोदर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के भैया अभिषेक नागर ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरी मेरिट तथा भैया हर्ष गोयल ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में चौथी मेरिट प्राप्त करने पर विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र द्वारा आज दोपहर 3:00 बजे ऑनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें भैया अभिषेक नागर को 3100 रूपए नकद, श्रीफल, शॉल, स्मृति चिह्न एवं भैया हर्ष गोयल को 1500 रूपए नकद, श्रीफल, शॉल, स्मृति चिह्न देकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद शर्मा, जिला अध्यक्ष गजानंद नागर, जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद कुमार राठौर के द्वारा सम्मानित किया गया । भैया अभिषेक नागर के पिता एक किसान है तथा माता गृहिणी है । एक साधारण परिवार के बालक ने राज्य में दूसरी मेरिट प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता का अपितु अपने परिवार, विद्यालय, छीपाबड़ौद एवं बारां जिले का गौरव बढ़ाया है । तथा हर्ष गोयल के पिता एक अध्यापक है माता गृहिणी है दोनों ही बालकों ने मेरिट का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के आचार्य-दीदियों एवं प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर को देते है । बालकों ने लक्ष्य बनाकर 6 से 8 घंटे प्रतिदिन नियमित मेहनत तथा पूरे वर्षभर प्रधानाचार्य गोचर कि देखरेख में भी है । इन्होंने ट्यूशन व कोचिंग नही जाकर स्वाध्याय करते हुए विद्यालय में ही अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से समस्याओं का समाधान प्राप्त किया है । श्रेष्ठ परिणाम देने पर विद्या भारती राजस्थान के द्वारा प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर को भी 11000 रूपए, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न से सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह में क्षेत्रीय विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष भरतराम कुम्हार व राष्ट्रीय मंत्री श्री राम आरावकर मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राम आरावकर ने बताया कि बालक जो सफलता अर्जित करता है उसके पीछे उनके माता-पिता, मित्र, परिवार के साथ विद्यालय के आचार्य दीदियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका और परिश्रम शामिल होता है । इसलिए उसकी सफलता का श्रेय इन सबको जाता है । आगे बताया की छोटे-छोटे प्रयत्नों का परिणाम ही सफलता है । कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी एवं आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारां छिपाबड़ोद